टीएचडीसी का ऐसा सतर्कता जागरूकता शुभारंभ

Share Now

ऋषिकेश। विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) के कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हुआ। अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डी.वी. सिंह द्वारा गंगाभवन प्रागंण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गयी।

गिरीश गैरोला

शपथ ग्रहण समारोह में निदेशक (कार्मिक) विजय गोयल, निदेशक (वित्त) जे.बेहेरा व मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. गुप्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री सिंह, श्री गोयल, श्री बेहेरा तथा श्री गुप्ता, द्वारा संयुक्त रूप से सतर्कता विभाग की पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। महाप्रबन्धक (सतर्कता) कुमार शरद, अपर महाप्रबन्धक (सतर्कता) डी.एस. गुसाईं, अपर महाप्रबन्धक (कार्मिक एवं प्रशासन) एन.के. प्रसाद तथा उप महाप्रबन्घ्धक (का.नीति कॉरपोरेट संचार), डॉ. ए. एन. त्रिपाठी सहित अन्य अनेक वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे तथा शपथ ली। टीएचडीसीआईएल, ऋषिकेश में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कॉरपोरेशन में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए “ईमानदारी-एक जीवन शैली ” विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता, “भ्रष्टाचार-नैतिक पतन की ओर ले जाता है” विषय पर भाषण प्रतियोगिता, पं. ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ऋषिकेश के छात्र-छात्राओं के लिए “भ्रष्टाचार मिटाओ, नया भारत बनाओ ” विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता तथा भ्रष्टाचार एक अभिशाप है। विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा टी.ई.एस. हाईस्कूल, ऋषिकेश के छात्र-छात्राओं के लिए “भ्रष्टाचार के प्रकार ”पोस्टर कार्टून प्रतियोगिता तथा “भ्रष्टाचार, ईमानदारी ”विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

error: Content is protected !!