टैक्सी यूनियन के चुनाव में घपले का आरोप-एसडीएम के सामने होगी जांच

Share Now

टैक्सी यूनियन के चुनाव में घपलेबाजी का आरोप।

सोमवार को एसडीएम के सामने जांच की मांग

गिरीश गैरोला

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड विश्वनाथ जीप कमांडर चालक मालिक कल्याण समिति के चुनाव में घपले का आरोप लगाते हुए टैक्सी चालकों ने एसडीएम से दुबारा चुनाव करनेकी मांग की है।
टैक्सी यूनियन से जुड़े गोपाल शाह और गिरीश नैथानी ने बताया कि चुनाव के लिए निर्धारित समय तक 229 वोट पड़ने की बात सभी पक्षों ने प्रमाणित की थी, जिसमे पहले पक्ष  कमल सिंह को 118 मत और दूसरे जितेंद्र सिंह  को 115 मत पड़े जिनका योग 233 होता है। चुनाव अधिकारी द्वारा एक वोट इनवैलिड होने की बात भी कही गयी थी, फिर भी वोटर की संख्या को लेकर घपले का अंदेशा लगते हुए दुबारा चुनाव कराने की मांग करते हुए विरोधी पक्ष ने टैक्सी यूनियन के सामने नारेबाजी की।
इधर पूर्व अध्यक्ष दीना नाथ ने चुनाव में किसी भी घपले से इनकार किया है उन्होंने बताया कि सोमवार को एसडीएम   के समक्ष पूरी जांच की जाएगी और गड़बड़ी की पुष्टि होने की दशा में दुबारा चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यूनियन में हरहाल में एकता बनी रहेगी।
पूरी खबर देखे लिंक क्लिक करे।

https://youtu.be/eHABo6ixPww

error: Content is protected !!