डंपर की टक्टर से महिला की मौत, पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया

Share Now

देहरादून। मोतीचूर जंगल के पास डंपर ने एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। 

गिरीश गैरोला

पुलिस को सूचना मिली कि जिग-जैक मोतीचूर जंगल के पास एक महिला उम्र करीब 40 वर्ष जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रही है की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। मौके पर शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए परंतु कोई भी जानकारी नहीं हो पाई। स्थानीय लोगों द्वारा बताया कि उक्त महिला विगत तीन-चार दिनों से क्षेत्र में घूमती हुई दिखाई दे रही थी जो मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत होती थी। शव से किसी भी प्रकार की आईडी पहचान पत्र आदि नहीं मिल पाया, शव के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हंै।

मौके पर शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु एम्स अस्पताल भेजा गया है। मौके से डंपर को कब्जे ले लिया गया है। डंपर चालक एक्सीडेंट के पश्चात मौके से फरार हो चुका था। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

error: Content is protected !!