डरावने बादलो ने भी गरीबो के घर ही मचाया तांडव।

Share Now

एक समय था जब काश्तकार अपनी अच्छी फसल के लिए एक टक बादलों की तरफ निहारता था किंतु बदलते दौर में किसान अब बदलो से डरने लगे है। पलायन की मार से खाली पड़े गाँवो में पहले जंगली जानवर ही क्या कम परेशान करते थे कि अब प्रकृति भी रूठ गयी लगती है, पर्यावरण का नुकसान किसी ने भी किया हो किन्तु इसका खामियाजा सबसे पहले और सबसे ज्यादा गरीब किसानों को ही भुगतना पड़ता है।

हरीश असवाल, चमोली

उत्तराखंड के चमोली जिला अंतर्गत थराली विधानसभा के देवाल ब्लॉक में ग्राम उलंगरा,तलोर, पदमल्ला,बमणबेरा,फलदिया गांव मे देर रात्रि करीब पौने दस बजे गांव के पीछे की जंगल में बादल फटने से उक्त गांव में भारी मलवा आया है एवं फल्दिया गांव के बीचो बीच बहने वाले बरसाती गधेरों मैं भारी मलवा आ जाने के कारण फलदिया गांव में औरत श्रीमती श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी रमेश राम उम्र 29 साल ज्योति पुत्री रमेश राम उम्र लगभग 5 वर्ष लापता बतायी जा रही है 12 मकान 6 गाय 1भैंस भी मलबे में बहने की सूचना है अन्य मकान क्षतिग्रस्त एवं ग्राम बामन बेरा में 01ऊगौशाला दबने इसमें 04 मवेशी के होने की सूचना है.

जगह जगह रोड ब्लॉक हो रखी है अन्य गांवों में भी मकानों एवं खेतों में काफी नुकसान है जनहानि एवं पशु हानि कि अभी सूचना नहीं है जानकारी की जा रही है पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ मौके पर जानकारी कर लोगों को आवश्यक सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। गांव में रह रहे 10-12 परिवारों को गांव की प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूल में रहने की व्यवस्था करवाई जा रही है। देवाल मुंदोली मार्ग पूर्ण रूप से बंद उलंगरा मैं बादल फटा फल्दिया गांव मैं भारी तबाही 2 लोगों के गायब होने की सूचना मैं प्रधान संघ अध्यक्ष पुष्कर सिंह फरस्वान प्रधान गांव में जाने के सारे रास्ते बंद संपर्क टूटा। बगरीगाढ़ में भरी तबाही, देवाल मुंदोली वांण गाँव से सपर्क टूटा।

error: Content is protected !!