डीएम से पहले जीव विज्ञान के गुरुजी है डीएम आशीष – वर्चुअल स्मार्ट क्लासरूम का दिया पहला लेसन

Share Now


 देहरादून स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत वर्चुअल स्मार्ट क्लासरूम सैशन प्रारम्भ किया गया, जिसमें विभिन्न सरकारी स्कूलों के छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों को सम्मिलित किया गया है। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत किये गये लाॅक डाउन अवधि में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु वर्चुअल स्मार्ट क्लासरूम के माध्यम से जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा छात्र/छात्राओं से संवाद करते हुए कोरोना वायरस की संरचना, प्रभाव एवं संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

गिरीश गैरोला

आज आयोजित की गयी आॅनलाईन वर्चुअल क्लास में जनपद के राजकीय बालिका इन्टर कालेज राजपुर रोड के प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई, शिक्षकगण एवं छात्राएं जिनमें कु0 मधु, कु0 स्वाति काम्बोज, कु0 चेतना के साथ जिलाधिकारी महोदय द्वारा संवाद किया गया। इसके अतिरिक्त  राजकीय इन्टर कालेज खुड़बुड़ा के शिक्षकों एवं छात्रों तथा राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुड़बुड़ा की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा परवीन, शिक्षकगण एवं छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए आॅनलाईन वर्चुअल स्मार्ट क्लासरूम को वर्तमान समय की मांग बताते हुए भविष्य में भी छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास में उपयोगी सिद्ध होगी। 


जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि संसार में  घटित होने वाली कई घटनाएं एवं कठिनाईयां अपने साथ एक अवसर लेकर भी आती है, हमें इन मुश्किल समय को किस प्रकार सावधानी पूर्वक संयम के साथ अवसर में परिवर्तित करना है यह हमारे स्वयं के उपर होता है। जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे विभिन्न विषयों के अध्ययन पद्धति के बदलते स्वरूप को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

                                     

error: Content is protected !!