प्राचार्य को बनाया बंधक -डीएवी कॉलेज – बढ़ी हुई फीस से नाराज छात्र- वापस लौटी पुलिस

Share Now

देहरादून। आक्रोशित छात्रों ने फीस वापसी को लेकर गुरूवार को डीएवी पीजी कॉलेज में जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी करके कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने प्राचार्य ऑफिस के मुख्य गेट तालाबंदी कर विरोध दर्ज कराया।

गिरीश गैरोला

बढ़ी हुई फीस वापस नहीं होने तक प्राचार्य को बंधक बनाये रखने की दी चेतावनी भी दे डाली। कॉलेज में पुलिस के पहुंचने पर छात्रों ने आंदोलन तेज कर दिया जिससे पुलिस को वापिस जाना पड़ा। पेट्रोल की बोतल के साथ आंदोलन कर रहे छात्रों ने आग लगाने की धमकी भी दे डाली। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने चेतवानी दी है कि आंदोलन जारी रहेगा जबतक बढ़ी हुई फीस वापिस नहीं होगी।

error: Content is protected !!