डूबते और उगते सूर्य की पूजा का नाम छट।

Share Now

डुपते सूरज की हुई पूजा।

सितारगंज में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई छट पूजा।

सितारगंज में बड़े धूमधाम से छठ पूजा मनाई गई जिसने डूबते हुए सूरज की पूजा की गई और फिर सुबह को उगते हुए सूरज की भी पूजा की जाती है जिसमें सितारगंज के अंबेडकर स्कूल में बड़े ही धूमधाम से छठ पूजा की तैयारी की गई, जिसमें लगभग 2 फीट गहरा 10 फीट लंबा तालाब बनाया गया जिसमें कुच्छ महिलाएं खड़े होकर सूर्य देवता की पूजा की ओर कहा की इस त्योहार में ज्यादा ज्यादा महिलाएं अपने लिए या अपने बच्चों के लिए या अपने परिवार के लिए सूर्य भगवान से प्रार्थना करती हैं कि उनकी मन्नत पूरी हो छठ पूजा के तोहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं और महिलाएं इसमें 3 दिन का ब्रत रखती है जिसको पुरबिया लोग इस त्यौहार को जादा उल्लास से बनाते हैं

error: Content is protected !!