डोबरा-चांठी पुल के टूटे सस्पेंडेर -प्रतापनगर को टिहरी से जोड़ने को निर्मित हो रहा पुल

Share Now

केशव रॉवत प्रतापनगर।

डोबरा -चांठी पुल के पांच सस्पेंडेर टूटे।

20 -25दिन काम आगे बढ़ा।

टिहरी झील निर्माण के बाद प्रतापनगर को टिहरी से जोड़ने के लिए निर्माणाधीन है ये पुल

भारत का पहला निर्माणाधीन 440 मीटर लम्बा सस्पेण्डर डोवरा चांठी पुल का कार्य करते समय एक सस्पेण्डर टूटने के कारण एक के बाद एक पाँच सस्पेंडर टूट गये l जिससे पुल का चाँठी की तरफ से जुड़े चार सेगमेंट हल्के टेड़े हो गये l समय रहते दुर्घटना पर काबू पा लिया गया और किसी प्रकार की जान माल व बड़ा नुकसान होने से बच गये l

वहीं अब पुल पर 15 से 20 दिन उन चार सेगमेंटों को ठीक करने में लगेगा जिसके कारण अब पुल अपनी निर्धरित तिथि से 15 से 20 दिन और आगे बन कर तैयार होगा l
यह जानकरी पुल के चीफ इन्जीनिर असवाल जी ने दी l
चीफ इंजीनियर का कहना है कि हमारी कोशिश है कि हम एक दिन में एक सेगमेंट्स जोड़े जो कि पाँच मीटर का है l
इस प्रकार हम एक एक सेगमेंट्स पुल के दोनों ओर से जोड़ते जायेंगे जिससे पुल का बैलेंस बना रहे l
पुल पर कुल 88 सेगमेंट्स जोड़े जाने है जो लगभग तीन माह का कार्य है सेगमेंट्स जुड़ते ही पुल के कार्य में तेजी लायी जयेगी जिससे पुल अपने तय समय पर पूरा हो सके l

error: Content is protected !!