तहसील दार चिन्यालीसौड़ पर विजिलेंस का छापा।
कैंथोगी निवासी नारायण सिंह की शिकायत पर हुई कार्यवाही।
चंदन सिंह राणा है तहसीलदार चिन्यालीसौड़।
गिरीश गैरोला
चिन्यालीसौड़ से नायब तहसीलदार पद पर ट्रांसफर पर मोरी गए थे राणा, और फिर मोरी से प्रमोशन पाकर चिन्यालीसौड़ में तहसीलदार बने थे चंदन सिंह राणा।नारायण सिंह ने बताया कि 143 में दर्ज होने के बाद भी तहसीलदार रजिस्ट्री करने में आनाकानी काट रहे थे और बार बार चक्कर कटवा रहे थे 20 हजार रु रिस्वत की मांग तहसीलदार को महंगी पैड गयी। सुवचन पर विजिलेंस की एकं टीम विगत रोज चिन्यालीसौड़ पहुच गयी जबकि दूसरी टीम आज मौके पर आई, जैसे ही रिश्वत के नोट तहसीलदार ने पकड़े विजिलेंस की टीम अंदर घुसी, टीम को देखकर तहसीलदार ने नोटों की गड्डी निगल ली। मौके पर टीम ने गला पकड़ कर नॉट बाहर निकाले इस पूरी प्रोसेसके तादिलदार ने विजिलेंस टीम के पसीने छुड़वा दिए।
पूरी खबर के लिए लिंक क्लिक करे
