त्रिवेंद्र कैबिनेट ने शराब पर लगाया कोविड टैक्स, पेट्रोल व डीजल के दाम भी बढ़ाए

Share Now

देहरादून। त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की बैठक में शराब पर कोविड टैक्स और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा करने की मोहर लगा दी है। बाहरी राज्यों से लोगों को हरिद्वार में अस्थि विसर्जन की अनुमति मिलेगी। अस्थि विसर्जन करने के लिए अधिकतम दो लोग ही आ सकते हैं। प्रदेश सरकार ने माली हालत सुधारने के लिए आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में अहम फैसला लिया है। दिल्ली की ही तरह उत्तराखंड में भी सरकार ने शराब पर कोविड टैक्स लगाया गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी इजाफा किए हैं।  कैबिनेट बैठक में शराब पर 20 से 200 रुपये की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है, जबकि विदेश से लाई जाने वाली शराब पर 475 रुपये और देशी पर 20 रुपये प्रति बोतल की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, पेट्रोल पर 1 रुपये और डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल की कीमत 74.55 रुपये और डीजल 64.17 रुपये कर दिया गया है। उत्तराखंड लौटने वाले प्रवासियों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू होगी। उद्यमियों को ऋण सब्सिडी में लाभ मिलेगा। कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णयों की जानकारी शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने प्रेस ब्रीफिंग कर दी।

error: Content is protected !!