दर्शनी गेट बाजार में पत्ता स्टोर में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख

Share Now

देहरादून। दरबार साहिब के पास दर्शनी गेट बाजार में एक पत्ता स्टोर में आग लग गई। बाजार के बीच आग लगने से वहां दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आग में जलकर दुकान में रखा हजारों रुपये का माल राख हो गया। 

गिरीश गैरोला

जानकारी के अनुसार सुबह राजधानी पत्ता स्टोर में आग लगती देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। गली काफी संकरी होने के कारण टीम को आग बुझान में काफी मशक्कत करनी पड़ी। एसपी सिटी श्वेता चैबे ने बताया कि प्रथमदृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

error: Content is protected !!