दवा की आड़ में नशे का चल रहा था कारोबार – मेडिकल स्टोर और गोदाम पुलिस ने किए सीज।

Share Now

नशे के कारोबार में मेडिकल स्टोर -पुलिस ने किया सीज।

गौतम सरकर रुद्रपुर

https://youtu.be/HVoEGXoauxI

प्रदेश भर में मादक द्रब्य और नशे के खिलाफ चल रही पुलिस की कार्यवाही में सटीक जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजदगी में दवा के मेडिकल स्टोर पर छापे के दौरान कई प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद की मौके पर ही गोदाम के साथ स्टोर को सीज के दिया गया है। मामला रुद्रपुर का है जहाँ दवा की आड़ में नशे का कारोबार फल फूल रहा था, पुलिस की इस कार्यवाही के बाद नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

गत रात्रि रुद्रपुर के भदईपुरा वार्ड नंबर 14 मे अलंकृता मेडिकल स्टोर पर मारा गया छापा जिसमें मौके पर भारी मात्रा में नशीली दवा प्राप्त हुई है ।


पुलिस की टीम ने मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया ।

गोदाम पर भी भारी मात्रा में नशीली दवाई बरामद हुई उसी को देखते हुए मेडिकल स्टोर और गोदाम को सील कर दिया गया बताया जा रहा है कि मेडिकल पहलाद मंडल पुत्र पूनू मंडल के नाम पर है ।

इस दौरान मेडिकल स्टोर पर सचिन मंडल और उनके साथ में सतीश भी मौजूद रहे और तहसीलदार अमृता शर्मा ने खबर की।पुष्टि की है।

error: Content is protected !!