दिनदहाड़े बुजुर्ग को चकमा देकर लूट

Share Now

देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में एक बुजुर्ग से दिनदहाडे़ एक लाख रुपए की रकम ठग ली गई है। सूचना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। यह घटना भीड़-भाड़ वाले इलाके आढ़त बाजार में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बुजुर्ग जगदीश पंजाब नेशनल बैंक से एक लाख रुपए निकाल कर घर जा रहे थे कि तभी एक साइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस पर बजुर्ग हिचकोले खाते हुए खुद को बचाने के फेर सकपका गए। जिससे उसका लाभ उठाकर किसी ने उनके एक लाख रूपए पार कर दिए। साईकिल सवार भी अपने गंतव्य को चला गया। जब उन्होंने देखा तो एक लाख रुपए गायब थे। पुलिस बुजुर्ग से पूछताछ कर रही है, सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।

error: Content is protected !!