वर्ल्ड ग्रीन लाइन एवं इसमें सहयोगी नदी बचाओ जीवन बचाओ,संगठनों छोटानागपुर किशान विकास संघ, धारा, एन. ए. पीएम जयप्रकाश स्मारक समिति के तत्वावधान में आयोजित गरगा संवाद दो दिवसीय साइकिल यात्रा का समापन किया गयाम यह यात्रा गरगा नदी के उद्गम स्थल कसमार से प्रारंभ हो कर तेलमोच्चो ब्रिज पर स्थित दामोदर नदी के संगम में समापन हुआ।
अंकित तिवारी
इस यात्रा के दौरान नदीके दोनो और के ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया गया और गरगा को प्रदूषण मुक्त, अविरल प्रवाह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उनकि सह भागिता की अपील जी गई । साइकिल यात्रा समापन के बाद चास स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में
एक दिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित की गई। और संगोष्ठी में गरगा उद्गम के संगम तक आने वाले गांव में नदी सभा बना कर लोगों में जन जागरण का कार्य करना, स्कूल कॉलेजों में नदियों को प्रदूषण मुक्त और अविरलता की महत्वपूर्ण जानकारी देना।
बोकारो प्रवंधन एवं चास नगर निगम को इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए दवाब बनाना आदि शामिल हैं। संगोष्ठी को सर्वश्री प्रीति रंजन, अमृत बाउरी, राम चन्द्र रवानी, तापस दास, संजय कुमार, जुनैद रहमान, शानू कश्यप, बसंत हेतमसरिया, सुरोजित बनर्जी, जीवअरुण किशी, डॉ विनय योग, गौत्तम दे सरकार, योग पूर्ती, सीतेश भारती, तूफान चौरसिया, आनंद सिंह, अनू सिंह, मेथर मोदक, योजस्वर महतो आदि ने सभा को संबोधित किया।



