दून में 30 मकान मालिकों का हुआ चालान- किरायेदारों का नही किया था सत्यापन।

Share Now

देहरादून। एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को चलाये अभियान में नेहरू कॉलोनी एवं रायवाला क्षेत्र में पुलिस ने 30 मकान मालिकों का तीन लाख के कोर्ट चालान किये गये।

गिरीश गैरोला

चालान एसपी सिटी श्वेता चैबे के दिशा निर्देश में चले अभियान में थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर लगभग 80 घरों की सत्यापन की कार्रवाई की गई।  इनमें से 15 घरों के मकान  मालिकों द्वारा अपने घरों में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया। जिनके खिलाफ धारा 83 पुलिस ऐक्ट के तहत 1.5 लाख की चालानी की गई। उधर, थानाध्यक्ष रायवाला के निर्देशन में चैकी हरिपुर कला क्षेत्र अंतर्गत बाहरी जनपदों तथा प्रदेशों से निवास कर रहे किराएदारों के सत्यापन का  अभियान चलाया गया। अचार टीमों ने सत्यापन किया 15 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 

error: Content is protected !!