– उत्तराखंड में तीसरा कोविड-19 कोरोना टेस्ट लैब आज से देहरादून में शुरू हो गया है । इस टेस्ट लैब से अब रिपोर्ट महज आठ घंटे में मिल जाएगी। जिससे मरीजों के साथ-साथ आम जन को संक्रमण बचाव करने में उपयोगी साबित होगा। इससे पहले ऋषिकेश एम्स और हल्द्वानी में टेस्ट होता था।
गिरीश गैरोला देहरादून।
देहरादून स्थित दून मेडिकल कालेज में शनिवार को कोविड-19 टेस्ट के लिए लैब पूरी तरह से तैयार हो गयी है। जिससे अब टेस्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस लैब की प्रतिदिन 20 लोगों का कोविड डेस्ट करने की क्षमता है।
दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ के.के.टम्टा ने बताया कि कोविड टेस्ट के लिए लैब तैयार है। सभी जरूरती टेस्ट के उपकरण उपलब्ध हैं।इस टेस्ट से मरीजों को सुविधा के साथ-साथ यहाँ के एमबीबीएस और माइक्रोबायलॉजी के छात्रों को लाभ होगा।
डॉ के के टम्टा, चिकित्सा अधीक्षक दून मेडिकल कॉलेज