देवदार पर चली आरी- ग्रामीणों ने बिगाड़ा तस्करों का खेल

Share Now

उत्तरकाशी जिले के मुखेम रेंज में देवदार के अवैध पेड़ो के कटान का मामला प्रकाश में आया है। गंगोत्री -केदारनाथ बाय पास मार्ग पर अयार खाल के पास बागी बीट में देवदार के पेड़ करने के बाद गायब कर दिए गए है जबकि पेड़ो की ठूंठ मौके पर ही है।गाँव की महिला पुष्पा देवी घास काटने के लिए जंगल मे गयी तो उसने देवदार के पेड़ कटे हुए देखे।

वापस गाँव मे आकर सूचना दी तो ग्रामीणों ने फोटोग्राफी कर विभाग को सूचित किया फिर भी विभाग चुप्पी साधे हुए है।कमद गाँव के पास बागी बीट में बड़े स्तर पर देवदार के पेड़ों को काटकर बेचने की तैयारी चल रही थी , वन तस्कर दो पपेड़ो को ही गिरा पाए थे कि ग्रामीणों को सूचना मिल गयी। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व फारेस्ट गार्ड मैदान लाल जोशी द्वारा पेड़ो पर नंबरिंग कराई गई थी।

पेड़ो के बीच के नंबर वाले कई पेड़ गायब है जबकि दोनों काटे गए पेड़ के तने को मौके से गायब कर दिया गया है।रेंज ऑफिसर ओम प्रकाश मधवाल ने बताया कि  कुछ।पेड़ हवा से खुद ब खुद गिर गए थे। सवाल ये है कि पेड़ खुद गिर गए तो गायब कहा हो गए।डीएफओ संदीप कुमार ने जांच के बाद ही बयान देने की बात कही है। 

error: Content is protected !!