देव दर्शन से लौटते हुए सड़क हादसा – एक की मौत 8 घायल।

Share Now

देवभूमि उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ नीचे उतरने का नाम नही ले रहा है ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल का है जहाँ नीलकंठ दर्शन कर लौट रहे यात्री बोलेरो कार हादसे का शिकार हो गई जिनमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 8 अन्य घायल है। सभी लोग उत्तरप्रदेश सीता पुर के रहने वाले है।

भगवान सिंह पौड़ी

पौडीं गढवाल के यमकेश्वर विधानसभा के ऋषिकेश, थाना  लक्ष्मण क्षेत्र में नीलकण्ठ से  वापसी हरिद्वार आते समय एक बोलेरो कार के गहरी खाई में गिर जाने के परिणाम स्वरुप कार में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के  ऋषिकेश लाया गया है ।

थाना पुलिस से मिली सूचना के अनुसार एक बोलेरो कार जो कि  हरिद्वार से नीलकंठ नो लोगों को दर्शन कराने के लिए ले रही थी जो कि शुक्रवार की दोपहर बाद लगभग 1:00 जब वापस लौट रही थी ।कि कार नं. यू.के 08 TA 1360 पीपल कोटी के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। बोलेरो में कुल 9 लोग सवार थे। जो कि सीतापुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं ।और नीलकण्ठ दर्शन से आ रहे थे  ।जिसमे सवार 1 ब्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गयी।  अन्य घायलों को ऋषिकेष अस्पताल लाया गया है।

इससे दुर्घटना में कमलेश पुत्र गुरदयाल निवासी  रउसा जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश  की मौत हो गई है।  जबकि  राम नरेश यादव पुत्र लल्लन,  गयाप्रसाद पुत्र ठोहरि ,राजेंद्र पुत्र किडियावन, होली पुत्र लालजी विशंभर गुरु कृपा लव-कुश पुत्र दयाराम कैलाश पुत्र सियाराम परशुराम पुत्र जगतु सभी घायल हो गए हैं यह सभी लोग थाना रउसा जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश के बताए गए हैं जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को सूचना दे दी गयी

error: Content is protected !!