देहरादून। देहरादून शहर के टेलीकॉम की आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने के उद्देश्य से देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं इन्डस टावर्स, जो कि विश्व की बड़ी टावर्स कंपनियों में से एक है, के साथ साझोदारी की गयी। इस परियोजना के अन्तर्गत 70 स्थानों पर जी.बी.एम टावर एवं वाई-फाई, स्मार्ट लाईटिंग एवं सी.सी.टी.वी. कैमरों युक्त 60 स्मार्ट पोलों की स्थापना की जायेगी। इसके अतिरिक्त 100 कि.मी. लम्बी भूमिगत फाईबर का नेटवर्क भी विकसित किया जायेगा। यह देहरादून स्मार्ट सिटी की द्वारा देहरादून को स्मार्ट एवं शहरवासियों को सुविधायुक्त बनाने की दिशा में लिए जा रहे बहुत से कार्यक्रमों में से एक है। इस परियोजना का मुख्य उद्देष्य के देहरादून शहर के लोगों हेतु डिजिटल नेटवर्क को मजबूत करना है इसके अतिरिक्त इन स्मार्ट पोलों को देहरादून नगरवासियों को वाई-फाई के माध्यम से उच्च गुणवत्ता का इंटरनेट सुलभता से प्राप्त होगा, इन स्मार्ट पोलों को रात में प्रकाश व्यवस्था हेतु एल.ई.टी. लाईटों से भी युक्त किया गया है, जिससे ऊर्जा खपत में भी भारी कमी आयेगी। इन पोलों में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सी.सी.टी.वी. से भी युक्त किया गया है। इस कार्यक्रम में देहरादून के मेयर सुनील उनियाल ‘गामा’, देहरादून स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं इन्डस टावर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विमल दयाल उपस्थित रहे । इस सहभागिता के बारे में मेयर सुनील उनियाल ‘गामा’ ने कहा ‘‘स्मार्ट सिटी की अवधारणा में बेहतर कनेक्टीविटी एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। मेरा विश्वास है कि इन स्मार्ट पोलों की स्थापना के बाद शहरवासियों को जहां एक ओर निर्बाध रूप से डिजिटल कनेक्टीविटी उपलब्ध होगी वहीं दूसरी ओर सी.सी.टी.वी. मानीटरिंग के माध्यम से के माध्यम से विभिन्न विभागों के बीच मे बेहतर तालमेल होगा एवं शहर का निगरानी तंत्र भी मजबूत होगा।’’ अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, देहरादून स्मार्ट सिटी श्री आशीष भटगई ने कहा कि ’’देहरादून स्मार्ट सिटी की दृश्टि में देहरादून वासियों की सुरक्षा, बेहतर कनेक्टीविटी एवं स्वास्थ्य षीर्श प्राथमिकताओं में से एक है। देहरादून स्मार्ट सिटी ने देहरादून शहर की कनेक्टीविटी एवं जीवन स्तर को बेहतर बनाने हेतु बहुत से प्रयास किए हैं, जिसमें आई.ओ.टी. अधारित सेंसर, सी.सी.टी.वी. वेरियेबल साईन बोर्ड, पर्यावरणीय सेंसर आदि षामिल हैं। देहरादून स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत स्थापित किए जाने वाले इन स्मार्ट पोलों एवं भूमिगत फाईबर नेटवर्क की मदद से डिजिटल कनेक्टीविटी में अप्रत्यासित सुधार होगा।’’ इस अवसर पर इन्डस टॉवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बिमल दयाल ने कहा कि ‘‘इन्डस टॉवर, देहरादून स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट पोल के क्षेत्र में सहभागिता के पष्चात काफी खुश हैं, हम साथ मिलकर देहरादून हेतु नई तकनीक से युक्त संचार की अधारभूत संरचना विकसित करेंगे। इन्डस टावर्स का यह भारत में इस प्रकार का तीसरा प्रोजेक्ट है एवं हमें पी.पी.पी माडल के अन्तर्गत परियोजनाओं को निश्पादित करने का पूर्व अनुभव है। हम भविष्य में भी स्मार्ट शहरों में टेलीकाम सेक्टर में अपने अभिनव समाधानों से अग्रणी भूमिका निभायेंगे। मैं देहरादून स्मार्ट सिटी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि वे देहरादून शहर वासियों एवं पर्यटकों के जीवन को बेहतर बनाने में योगदान देने का अवसर दिया।’’