देहरादून से पिथौरागढ़ 9 सीटर विमान सेवा फिर सुरु

Share Now

पिथौरागढ़
देहरादून से पिथौरागढ़ तक हवाई सेवा प्रारम्भ हो गई है

हैरिटेज एविएशन द्वारा सुक्रवार को देहरादून से पिथौरागढ़ के मध्य 9 सीटर विमान से हवाई सेवा सुरु की गई।

पहली दिन की 2 सौर्टी में 17 यात्रियों को पिथौरागढ़ से देहरादून तथा 9 यात्रियों को देहरादून से पिथौरागढ़ तक लाया गया।

पिथौरागढ़ एवं देहरादून के मध्य पुनः हवाई सेवा प्रारम्भ होने पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी ब्यक्त की.

हैरिटेज ऐविएशन के पायलट कैप्टन काटजू ने अवगत कराया कि हवाई सेवा नियमित रूप से संचालित की जाएगा,

    प्रथम दिन 26 यात्रियों में से अध्यक्ष कुमाऊं मंडल विकास निगम केदार जोशी,अध्यक्ष श्रम सलाहकार परिषद उत्तराखंड शमशेर सत्याल द्वारा भी यात्रा की गई।
error: Content is protected !!