लूट में समिल था कर्मचारी – साथी के साथ मिलकर बनाई थी योजना – दिन दहाड़े दो लाख लूटने का मामला

Share Now

देहरादून/विकासनगर

शाबास विकासनगर पुलिस।

किसी बड़ी और अप्रत्यासित वारदात में शक की सुई मौके के आसपास ही घूमती है , अभी शातिर बदमाश लूट की रकम को खर्च भी न कर पाए थे कि इसी फंडे पर काम करते हुए पुलिस ने बड़ी वारदात के पीछे गढ़ी गयी कहानी का पर्दाफाश कर दिया।

थाना विकासनगर के आदूवाला में हुई दो लाख की लूट के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। घटना कंपनी के कर्मचारी ने ही प्लान की थी।

गिरीश गैरोला

नवीन शर्मा निवासी बनखण्डी योग ऋषिकेश, हाल क्षेत्रीय प्रबन्धक इन्फ्रो माईक्रो क्रेडिट को0 आपरेटिव सोसायटी ने चैकी हरबर्टपुर पर एक लिखित तहरीर दी कि उनकी कम्पनी का एजेन्ट साबिर अली निवासी ग्राम कुतुबमाजरा, थाना बडगांव, जनपद सहारनपुर कम्पनी के कार्यालय कैनाल रोड हरबर्टपुर से कम्पनी का 2 लाख रुपये लेकर ग्रामीण सोसायटी को वितरण करने को निकला था, 

एजेन्ट साबिर अली को धनराशि ग्राम आदूवाला तथा ग्राम धर्मावाला मे वितरण करनी थी । कुछ समय पश्चात  एजेन्ट साबिर द्वारा कम्पनी कार्यालय मे आकर बताया कि ग्राम आदूवाला के पास 2 बाईक सवार व्यक्तियों  ने उसकी आंखो मे मिर्ची पाउडर डालकर उसका बैग छीन लिया,  जिसमे कम्पनी के 2 लाख रुपये रखे  थे।

इस सूचना पर थाना विकासनगर पर मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू की। इसी बीच पुलिस टीम को मुखबीर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुयी कि घटना  को अन्जाम देने वाले आरोपी कुतुबमाजरा,  जनपद सहारनपुर के है, जिस पर पुलिस टीम ने प्राप्त जानकारी के आधार पर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्तो में से एक आमिर  को सहारनपुर स्थित  उनके घर से गिरफ्तार किया गया तथा दूसरे नाबालिग को पुलिस निगरानी में लेते हुए दोनो से अलग-अलग 50-50 हजार रुपये एवं घटना मे लूटा गया बैग एवं घटना मे प्रयोग मोटरसाईकिल बरामद की गयी ।

आरोपियों ने  पूछताछ में कंपनी एजेन्ट साबिर का भी घटना में संलिप्त होना बताया गया, जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी साबिर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में लूटी गयी रकम एक लाख रुपये बरामद की गयी। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष तथा नाबालिग को किशोर बोर्ड के समक्ष पेश किया ।

error: Content is protected !!