रूद्रप्रयाग: द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए कर दिये गए हैं बंद
विधि विधान और लग्नानुसार 11:00 बजे बंद हुए मंदिर के कपाट
भगवान मद्महेश्वर की पूजा अर्चना शीतकाल के छ माह उखिमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में होगी।
आज सुबह 8:00 बजे मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित स्वयंभू लिंग को समाधि रूप देकर विशेष पूजा और आरती की गई
द्वितीय केदार भगवान मद्दमहेश्वर की भोग मूर्तियों को चल विग्रह उत्सव डोली में किया गया विराजमान कर धाम से हुई रवाना
आज रात्रि बाबा के उत्सव डोली अपने पहले पडाव गौडार में करेगी विश्राम, 22 को रासी गांव, 23 को गिरिया गांव और 24 को विराजमान होगी अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में