धनोल्टी — होटल, ढाबो में बाल श्रमिक के साथ घरेलू सिलिंडर – एसडीएम के खिलाफ प्रदर्शन के बाद फिर बड़ी कार्यवाही

Share Now

धनौल्टी ,,पर्यटन नगरी धनौल्टी में तहसील प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी टिहरी के आदेश के अनुसार होटल, रेस्टोरेंट, ठेली और भुट्टा की दुकानो में बाल श्रम के तहत बच्चे काम करते हुऐ पाए गए ।

ज्यादातर काम करने वाले बालको की उम्र 18 साल से कम पाई गयी साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर और ठेली में सबसे ज्यादा कम उम्र के बालक पाए गए और रेस्टोरेंट्स ढाबा आदि में दुकानदार घरेलू सिलेंडर प्रयोग करते हुऐ पाए ।

देवेंद्र सिंह धनोल्टी

इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसमें तहसीलदार सिंह रूप सिंह राजस्व उप निरीक्षक बीएसएस आसवाल प्रशासनिक अधिकारी मेहर सिंह द्वारा यहाँ काम करने वाले बालक 1अंकित पुत्र दयाल सिंह 2अजीत पाल सिंह सदम दास3 संदीप सिंह पुत्र बीरेंद्र सिंह4 सुरेश सिंह पुत्र दीवान सिंह अखिलेश पुत्र कुलदीप आज कई बाल श्रमिक के रूप में काम करते हुए पाए गए तथा घरेलू सिलेंडर भी प्रयोग करते हुए पाए गए।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व इसी तरह की सरकारी कार्यवाही के विरोध में यहाँ के व्यापारियों ने एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। लिंक देखे

https://youtu.be/uFdZD39xVY0
error: Content is protected !!