धारदार हथियारों के साथ दो गिरफ्तार

Share Now

देहरादून। वारदात की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने बीती देर रात दो धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी शातिर किस्म के बदमाश है जो पहले भी चोरी व अन्य मामलों में जेेल की हवा खा चुके है।

गिरीश गैरोला

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात शहर कोतवाली पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान जब पुलिस गांधी पार्क के  पीछे सुभाष रोड पर पहुंची तो उसे वहां दो संदिग्ध घूमते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर रोका गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक एक अवैध खुखरिया बरामद की।

कोतवाली लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम सोनू रावत उर्फ माइकल पुत्र विनोद रावत निवासी एमडीडीए डालनवाला भगत सिंह कॉलोनी व विशाल पुत्र नरेश  निवासी इंदिरा कॉलोनी चुख्खूवाला बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म के बदमाश है जो पहले भी चोरी व अन्य आरोपों में जेल की हवा खा चुके है।

error: Content is protected !!