धारा 370 पर चीन का रुख – चीनी व्यापार है हथियार, पंकज गोयल।

Share Now

भारत तिब्बत सहयोग मंच ने जताया चीन के खिलाफ कड़ा विरोध

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धारा 370 को लेकर हुई अहम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान का चीन ने खुलकर समर्थन किया है। जिससे संपूर्ण हिंदुस्तान वासियों की भावनाएं आहत हुई है।इस विषय को लेकर भारत तिब्बत सहयोग मंच ने भी कड़ा विरोध दर्ज किया है।

अंकित तिवारी

मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने बताया कि कि चीन हमेशा से ही भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहा है और इस बार भी उसने पाकिस्तान का समर्थन देकर सिद्ध कर दिया कि वह भारत का ना केवल शत्रु है बल्कि पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों का भी बड़ा समर्थक है।

ज्ञात हो कि मंच एक लंबे समय से चीन की भारत विरोधी गतिविधियों का हमेशा से विरोध करता आया है।

मंच ने संपूर्ण देशवासियों से अपील की है कि चीन के इस कदम का खुलकर विरोध करे और चीन सरकार को मुंहतोड़ जवाब दे।

महामंत्री पंकज गोयल ने कहा है कि
आज संपूर्ण देशवासियों को एकजुट होकर चीन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करना चाहिए, क्योंकि गाहे-बगाहे चीन इस तरह की गतिविधियों द्वारा पाकिस्तान को समर्थन देता रहा है और भारत के आंतरिक मामलों में दखलंदाजी करता रहा है ।

इस विषय को लेकर आने वाले दिनों में भारत तिब्बत सहयोग मंच राष्ट्रीय स्तर चीन की इस नापाक हरकत के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन चलायेगा व चीन में निर्मित सभी प्रकार की वस्तुओं का बहिष्कार कार्यक्रम को और तेज गति से आगे बढ़ाएगा।

भारत-तिब्बत सहयोग मंच

error: Content is protected !!