धोखाधड़ी के आरोप में कानूनगो पर मुकदमा दर्ज -बिना तहसीलदार के हस्ताक्षर के विज्ञापन कर दिया जारी

Share Now


तहसील के कानूनगो पर तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी कागजातों में धोखाधड़ी का आरोप।

उधम सिंह नगर के किच्छा तहसील में कार्यरत कानूनगो दलजीत सिंह द्वारा तहसीलदार के हस्ताक्षर के बिना ही विज्ञापन को फर्जी रूप से सार्वजनिक किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । विभागीय जांच के बाद तहसीलदार महेंद्र सिंह बिष्ट की तहरीर पर किच्छा पुलिस ने आरोपी कानूनगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

राजू सहगल किच्छा

तहसीलदार महेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार तहसील में कार्यरत कानूनगो दलजीत सिंह ने बिना उनकी स्वीकृति के सरकारी दस्तावेज को सार्वजनिक कर धोखाधड़ी की गई । कानूनगो दलजीत सिंह द्वारा धोखाधड़ी किए जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर मामले की विभागीय जांच की गई ।

जांच में कानूनगो धोखाधड़ी करने का दोषी पाया गया । अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार महेंद्र सिंह बिष्ट ने आरोपी कानूनगो के खिलाफ किच्छा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
किच्छा कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक ने बताया कि तहसीलदार महेंद्र सिंह बिष्ट के लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है ।

error: Content is protected !!