नए जिलाध्यक्ष ने लिया पदभार – पर्यटन के साथ काश्तकारी को लेकर जताई चिंता।

Share Now


त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के बाद जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री जगमोहन सिंह रावत जी ने आज विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है ।

गढ़वाल मंडल विकास निगम उत्तरकाशी में प्रेसवार्ता में उन्होंने अपना विजन एवं कांग्रेस पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री रावत जी ने अपने अंदाज में किसानों से लेकर पर्यटन, और आम जनता की मूलभूत समस्याओं के प्रति ध्यानाकर्षण करवाया। उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन करने एवं पार्टी की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही। इस मौके पर पूर्व गंगोत्री विधायक श्री विजयपाल सजवाण जी ने प्रदेश में राज्य सरकार के अब तक के कामों को निराशाजनक बताते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। प्रेसवार्ता को संबोधित कर उन्होंने निम्न मुद्दों पर प्रमुखता से अपने विचार रखे।

1-उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की भारी कमी एवं व्याप्त अव्यवस्थाओं पर सरकार मौन है।
2-नगरपालिका क्षेत्र बाड़ाहाट में राजनीतिक विद्वेश के कारण डंपिंग जॉन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नही करवाई जा रही।
3-हर्षिल में apple festival का आयोजन केवल वाहवाही के लिए किया जा रहा है, जबकि सरकार ने किसानों के हित में कोई कार्य नही किया। झाला में कोल्ड स्टोर की कैपेसिटी भी नही बढाई गयी।
4-नमामि गंगे के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
5-चुनावों में जलविद्युत परियोजनाओं को खोलने के वायदे पर सरकार अभी तक मौन है।
6-किसानों की कर्जमाफी अभी तक नहीं हुई।
7-प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है, सरकार की और से रोजगार की दिशा में कोई ठोस कार्यवाही नही की जा रही है।

इस मौके पर पूर्व विधायक श्री विजयपाल सजवाण जी के साथ नगरपालिका बाड़ाहाट के पालिकाध्यक्ष श्री रमेश सेमवाल पूर्व राज्यमंत्री श्री घनानंद नौटियाल, महिला आयोग की पूर्व महिला उपाध्यक्षा श्रीमती प्रभावती गौड़, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री दिनेश गौड़, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्षा श्रीमती मीना नौटियाल, श्री शांति प्रसाद भट्ट व्यास जी, श्री राघवानन्द शास्त्री जी, पूर्व शहर अध्यक्ष श्री विजय सेमवाल जी पार्टी प्रवक्ता श्री भूपेश कुड़ियाल, श्री दिवाकर भट्ट, पालिका सभाषद श्री बुद्धि सिंह राणा, श्री देवराज बिष्ट, श्री महावीर चौहान, श्री अजीत गुसाईं, श्रीमती सविता भट्ट, श्रीमती कविता जोगेला सहित पंचायत चुनावों में पार्टी अधिकृत विजयी प्रत्याशी टकनोर क्षेत्र से श्रीमती जयमाला रौतेला, नेताला बाड़ाहाट से श्री मनोज मिनान, मातली बरसाली से श्री मनीष राणा सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!