वर्तमान कोरोना के दौर में इंसानी जिंदगी में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। क्या आम और क्या खास, सभी ऐसे बदलाव का अनुभव कर रहे है। कोरोना वॉरियर्स की जिंदगी में एक से एक बदलाव देखने को मिल रहे हैं । अपने देश में कोरोना की चिंता से हटकर लोग कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए कई तरह के जतन कर रहे हैं ।इसी कड़ी में नोएडा से टिहरी जिले में सेवा देने आ रहे डॉक्टर जब क्वॉरेंटाइन के चलते अपनी बेटी का जन्मदिन नहीं मनाए जाने पर मासूम बेटी की उदासी को दूर करने में खुद को बेबस महसूस कर रहे थे, उसी वक्त टिहरी के लोगों ने इस मौके को ही खास बना कर गुड़िया के जन्मदिन को ही अमूल्य कर दिया।
गिरीश गैरोला
ग्रेटर नोएडा के जीआईएमएस अस्पताल से टिहरी के बोराड़ी अस्पताल में सेवा देने आ रहे डॉक्टर कुलभूषण त्यागी को जिला प्रशासन ने बॉर्डर पर प्रवेश के साथ ही 14 दिन के लिए जीएमवीएन में क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया हालांकि उनके पास 28 दिन का क्वॉरेंटाइन पीरियड सर्टिफिकेट के साथ कारों ना नेगेटिव रिपोर्ट भी मौजूद थी फिर भी एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते उन्होंने सहजता से इसे स्वीकार कर क्वॉरेंटाइन पीरियड के लिए चले गए । डॉक्टर होने के साथ एक जिम्मेदार पिता होने की भूमिका में उनको अपनी गुड़िया का उदास चेहरा परेशान कर रहा था जो मौजदा परिस्थिति में अपना जन्मदिन नहीं मना पा रही थी।
डॉक्टर की ये पीड़ा जैसे ही स्थानीय लोगों तक पहुंची तो उन्होंने इस मोमेंट को भी सरप्राइजिंग मोमेंट बना दिया , देवेंद्र नौडीयाल, अनुराग पंत ,अमित जोशी और विवेक जोशी लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर जीएमवीएन गेस्ट हाउस के बाहर सड़क पर केक काटकर बिटिया का जन्मदिन मनाया । डॉक्टर साहब के लिए यह जन्मदिन उनके जीवनकाल का अभूतपूर्व जन्मदिन रहा जब सड़क पर खड़े लोग स्कूटर के ऊपर जन्मदिन के काट रहे थे । जन्मदिन की बधाइयां दे रहे थे और गेस्ट हाउस की छत से बिटिया अमूल्य अपने परिवार के साथ इन दिलचस्प क्षणों को निहार रही थी। हैप्पी बर्थडे टू यू अमूल्य का बर्थडे सॉन्ग बिटिया के लिए कुछ हटकर इसलिए भी था क्योंकि इसमें उसके लिए शुभकामनाओं के साथ उसके पिता कोरोना वॉरियर्स के लिए लोगों की भावनाएं भी जुड़ी हुई थी जिसे वह अपने जीवनकाल में कभी नहीं भुला पाएगी।