नशीली दवाओं के साथ फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार -हूटर और बीजेपी के झंडे लगी कार सीज

Share Now

किच्छा में प्रतिबंधित दवाओं के साथ फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार , दवाएं बरामद ।

नाबालिग बच्चोंको नशे के इंजेक्शन देकर उनके भविष्य से कर रहा था खिलवाड़।

उधम सिंह नगर जिले की किच्छा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक फर्जी चिकित्सक को नशीली प्रतिबंधित दवाओं के साथ दबोच लिया ।

पुलिस ने आरोपी की भाजपा झंडा लगी कार से नशीली दवाएं कब्जे में ले ली । बताया जा रहा है कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली जिला निवासी आरोपी फर्जी चिकित्सक द्वारा किच्छा के बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में क्लीनिक खोलकर मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था ।

पुलिस के अनुसार आरोपी अपने क्लीनिक पर नाबालिक बच्चों व युवाओं को नशीली दवाओं के इंजेक्शन लगा कर उनका भविष्य खराब कर रहा था । फिलहाल किच्छा पुलिस ने आरोपी की भाजपा के झंडा लगी तथा हूटर लगी डिजायर कार को सीज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है ।

कोतवाली प्रभारी किच्छा उमेश मालिक के अनुसार आरोपी फर्जी चिकित्सक सीपी सिंह के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

error: Content is protected !!