स्मैक के तस्करों की शिकायत करना पड़ गया भारी
नैनीताल जिले के बिन्दुखत्ता इलाके में इन दिनों नशाखोरी का धंदा चरम पर है। नशे के सौदागर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने पर आमादा है , सुरु में प्यार प्रेम और दोस्ती में नशे की आदत डालते है और एक बार लत लगने पर उसकी मजबूरी का पूरा फायदा उठाते है।
घर के पास स्मैक बेचने से रोका तो तस्कर दबंगई पर उतर आए अब पीड़ित परिवारों को पुलिस की निगरानी में रात काटने की मजबूरी बन गयी है।
शैलेन्द्र कुमार सिंह, लाल कूँआ।
इलाके में खुलेआम पूड़ियाँ में स्मैक बिक रही है , नशे के तस्करों के हौंसले इतने बुलंद है कि अब वे आवासीय कालोनी के पास भी निडर होकर अपने इस धंदे को अंजाम देने में लगे हुए है। आबादी के पास लोगो ने टोका तो दबंगई दिखाने लगे और थाने में शिकायत की तो रात के समय घर पर आकर मारपीट पर उतारू हो गए और घर मे तोड़फोड़ कर धमकाते हुए चले गए । आवासीय कालोनी के लोग डरे और सहमे हुए है और साम को भी घर से बाहर निकलने में डरने लगे है । फिलहाल पीड़ितों के घर पर पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी है। सवाल ये हैंकि ऐसी स्थिति पैदा ही क्यों हो रही है और पुलिस कब तक घरों में रखवाली करेगी।
पूरी खबर देखने के लिए लिंक क्लिक करें।
– क्षेत्र में स्मैक का गंदा काम कर रहे लोगों की पुलिस में शिकायत करना यहां कुछ परिवारों को भारी पड़ गया , नौबत यहाँ तक आ गई कि शिकायतकर्ता के घरों पर 24 घंटे पुलिस तैनात करनी पड़ रही है । दरअसल मामला बिंदुखत्ता क्षेत्र का है जहां कुछ लोग अवैध तरीके से स्मैक का काम कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र के कुछ लोगों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने भविष्य की पीढ़ी को बर्बाद होने से बचाने के लिए स्मैक सहित विभिन्न नशे के संबंध में तस्करी करने वालों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कर दी तो स्मैक का काम कर रहे लोगों ने देर रात आकर शिकायतकर्ताओं के घरों में लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घरों मव तोड़फोड़ करने के बाद बाहर खड़ी कार भी तोड़ दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाल योगेंद्र उपाध्याय ने मौके पर तीन पुलिसकर्मी तैनात कर दिए जो 24 घंटे स्मैक तस्करों पर नजर रखने का काम करेंगे साथ ही पीड़ित परिवारों को सुरक्षा प्रदान करेंगे।