नाचने, आंसू टपकाने व देवता आने के बाद मंत्री का नया मंडाण वीडियो वायरल

Share Now

कर्णाश्रम महोत्सव में जमकर थिरके वन मंत्री हरक सिंह रावत

रिपोर्ट भगवान सिंह कोटद्वार

https://youtu.be/xhcVz7d9iP0


उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर ठुमके लगाते नजर आए,कोटद्वार कर्णाश्रम महोत्सव में मंत्री जी का ठुमके लगाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।इससे पूर्व भी मंत्री नाचने, आंसू टपकाने व देवता आने के कई वीडियो वायरल हुए है।
वन मंत्री हरक सिंह रावत की विधानसभा कोटद्वार में वसन्त पञ्चमी के अवसर पर कर्णाश्रम महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के दौरान वन मंत्री हरक सिंह रावत लोक गायिका करिश्मा शाह के “अब लगालु मंडाण ” गाने पर जमकर थिरके,मंत्री हरक सिंह रावत का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।इससे पूर्व में भी मंत्री जी का ठुमके वाला वीडियो भी वायरल हुए है।

error: Content is protected !!