वोटर लिष्ट में नाम नही है? लिष्ट शुद्ध करने का कार्य 30 नवम्बर तक बढ़ाया

Share Now

देहरादून। जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी सी रविशंकर ने बताया है कि निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाये रखने के लिए 01 सितम्बर से 18 नवम्बर तक निर्वाचक सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) को 30 नवम्बर तक विस्तारित किया गया है। उन्होंने जनपद के समस्त अर्ह मतदाताओं से अनुरोध किया है कि जिन मतदाताओं द्वारा अभी तक अपना व अपने परिवार के सदस्यों का सत्यापन नही किया गया है वे इस अवधि में अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का सत्यापन पोर्टल, नजदीकी सीएससी सेन्टर (जन सेवा केन्द्र) के माध्यम से एवं वोटर हेल्पलाईन एप्प द्वारा स्वयं अथवा बीएलओ के माध्यम से अवश्य करवायें।

error: Content is protected !!