घर मे सार्वजनिक शौचालय ? नेताजी की नेक दिली या धन का दुरुपयोग?

Share Now

नेताजी ने घर पर ही बना डाली सार्वजनिक टॉयलेट।

गिरीश गैरोला उत्तरकाशी

अब इसे नेता जी की नेके दिली कहे या सरकारी धन का दुपयोग, ये आपके नजरिये पर निर्भर करता है।दरअसल उत्तरकाशी जिले के डुंडा ब्लॉक में सिरी ढुङ्ग गाँव मे विकास खंड से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण होना था। गाँव के ही अर्जुन लाल ने आरोप लगाया कि गाँव की एससी बस्ती में सार्वजनिक शौचालय सार्वजनिक स्थान पर बनाने की बजाय बीडीसी मेम्बर ने अपने देवर के घर मे पूर्व से निर्मित टॉयलेट को ही बोर्ड लगाकर सार्वजनिक शौचालय दिखा दिया। इतना ही नही अर्जुन ने आरोप लगाया कि गाँव मे कृषि विभाग ने खेतो में कीड़े मारने और फसल की उत्पादकता बढ़ाने के लिए खाद वितरण को दी गयी थी जिसे भी ब्लैक मार्किट में बेच दिया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि गाँव मे सार्वजनिक शौचालय के लिए पंचायत निधि 14वा वित्त अथवा राज्य वित्त से धराराशि वर्ष 2017-18 तक अवमुक्त होती रही है जो अब बंद हो गयी है। संभवतया पुराने बचे हुए बजट को खर्च करने के लिए ऐसा किया गया होगा। घर मे पुरानी टॉयलेट पर नए शौचालय का बोर्ड लगाने के सवाल पर सीडीओ ने जांच के बाद इसे निजी टॉयलेट को सार्वजनिक उपयोग के लिए खोल देने की बात कही है। 

error: Content is protected !!