कोतवाली विकासनगर के अंतर्गत लक्ष्मणपुर स्थित गैराज के पीछे बाग में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवक मोरी के दरगाण का रहने वाला है जिसका नाम खड़क सिंह बताया जा रहा है। जो मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है वर्तमान में अपने ससुराल में घर जमाई बनकर रह रहा था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
