नौकरी मांगने आये, चाकू मारकर चले गए।

Share Now

देवभूमि के शांत पहाड़ भी अब अपराध की दुनिया मे नाम दर्ज कराने लगे है। अपनी कार में चमोली से नजीबाबाद जा रहे व्यक्ति पर बदमासो ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर नगदी लूट ली और उसे मरा हुआ समझकर फेंक दिया। हमला करने वाले तीन लोग नौकरी मांगने के लिए आए थे।

अनिल राणा चमोली


– उत्तराखण्ड की शान्तिपूर्ण वादियों में अमूमन लूटपाट ,डकैती या हत्या का मामला सुनने में बहुत कम आता है।मामला देर रात का है हरियाणा निवासी लेखराज के साथ तीन व्यक्तियो के द्वारा लूटपाट की गयी उसकी कार,एक लाख की नकदी ,मोबाइल फोन ,कागजात तथा उसको घायल किया गया ।

पीडित व्यक्ति का कहना है कि कल रात वो चमोली से नजीबाबाद जा रहा था उसके साथ तीन व्यक्ति जो उसके साथ दो तीन दिन पहले काम करने आये थे उनहोंने कर्णप्रयाग के नजदीक उसको धारधार हत्यार से पेट पर व सिर पर हमला किया ,व उसको मरा समझ कर फेक दिया उसको जब होश आया तो वह किसी तरह सडक पर पहुचा व पुलिस ने उसकी मदद कर उसको अस्पताल तक पहुचाया।
फिलहाल घायल का उपचार किया जा रहा है उसके पेट पर व सिर पर गहरी चोट लगी है। पुलिस कार्यवाही जारी है।

error: Content is protected !!