पंचायत चुनाव: हार-जीत का मुकाबला रहा दिलचस्प

Share Now

देहरादून।  मतगणना में प्रधानपद पर हार-जीत के कई मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। सबसे दिलचस्प मुकाबला चकराता विकासखंड के गांव थणता का रहा। इस पंचायत से कुल छह प्रत्याशी पप्पू दास, बारू, यशपाल, राजू दास, रमेश और वीरेंद्र चुनाव मैदान में थे। मतदान के दिन कुल 25 वोट पड़े थे। सोमवार को जब मतगणना शुरू हुई तो वीरेंद्र के नाम पर 21 वोट मिले। जबकि, रमेश का खाता ही नहीं खुला। इसके अलावा सभी प्रत्याशी एक-एक वोट पर ही सिमट गए। रात नौ बजे तक कुल 145 ग्राम पंचायतों की मतगणना पूरी हो चुकी थी। इनमें सबसे कम जीत का अंतर दो वोट का रहा। रायपुर के धारकोट की हसो देवी, चकराता के बावनधार के सोनू, कालसी के चंदेऊ की सरिता देवी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को दो-दो वोट से शिकस्त देकर गांव की सरकार बनाई। इसके अलावा कई प्रत्याशी चार, पांच, सात वोटों के करीबी अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रहे।देहरादून जिले में कुल 117 ग्राम प्रधान निर्विरोध चुने गए थे। जबकि, 27 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी बिना किसी मुकाबले के जीत हासिल हो गई। इन सभी को सोमवार को विजयी प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इन ग्राम पंचायतों में ज्यादातर प्रधान ऐसे हैं जो एक या दो बार से प्रधान पद पर बने हुए हैं।

error: Content is protected !!