पंचायत में घर घर डेंगू -तिलक राज बेहड़।

Share Now


उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने प्रदेश सरकार पर बोला जुबानी हमला ।

राजू सहगल किच्छा

– उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने किच्छा में वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। किच्छा में आयोजित बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की हुई जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उत्तराखंड सहित उधम सिंह नगर जिले में लगातार डेंगू के बढ़ते प्रकोप तथा डेंगू से आम जनता की मौत पर उन्होंने प्रदेश सरकार पर तमाम गंभीर आरोप लगाए। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया, जिससे प्रदेश की हालत बद से बदतर होती जा रही है । पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि प्रदेश में डेंगू रोगियों का आंकड़ा 20 हजार से पार हो चुका है ।

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से घर घर मोदी की जगह घर-घर डेंगू का नारा देने की नसीहत दी ।

पूर्व कैबिनेट मंत्री बेहड़ ने कहा कि पंचायत चुनाव में जनता ने भाजपा को आईना दिखाने का काम किया है और पंचायत चुनाव में भाजपा को करारी हार मिली है जबकि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है । बैठक में उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों से प्रदेश सरकार की जन विरोधी व विकास विरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाने का आह्वान किया।

error: Content is protected !!