पंचायत से पार्लियामेंट तक तीसरी सरकार? क्या आप है तैयार?

Share Now

पंचायत पार्लियामेंट तैयारी कार्यशाला
तथा
ग्रामीण नेतृत्व विकास कार्यशाला

22 अगस्त। 2019 । मुजफ्फरनगर ,उ. प्र.

आंकित तिवारी

लोकतंत्र में अधिकारों के विकेंद्रीकरण के आधार पर बनी त्रि स्तरीय पंचायते क्या सचमुच आपका प्रतिनिधित्व करती है क्या पंचायत में चुने गए प्रायिनिधियो को उनके अधिकार मिल रहे है? ये एक बड़ा प्रश्न है। तीसरी सरकार एक प्रयास है पंचायत से पार्लियामेंट तक नेतृत विकास का।

आज तीसरी सरकार अभियान के अंतर्गत पश्चिमी उत्तरप्रदेश के 6 जिलों के सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक क्षेत्रीय कार्यशाला एवं पँचायत पार्लियामेंट की बैठक का आयोजन गन्ना किसान एवं प्रशिक्षण संस्थान सर्कुलर रोड, मुजफ्फरनगर में किया गया ।

कार्यक्रम निम्न दो विषयों पर केंद्रित रहा
1- ग्रामीण नेतृत्व विकास कार्यक्रम
2-पंचायत पार्लियामेंट आयोजन।

कार्यक्रम का आयोजन वरदान फाउंडेशन और ब्राइट यूथ डेवलपमेंट एन्ड वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से किया गया । जिसका संयोजन क्षेत्रीय संयोजक प्रमोद चौधरी द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ चंद्रशेखर प्राण,जितेंद्र चौधरी, अध्यक्ष प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश, जयपाल मलिक, पूर्व राज्य निदेशक NYKS, ग्राम प्रधान सतेंद्र बालियान, डॉ मुकेश गुप्ता, ब्राइट यूथ के अध्यक्ष राहुल बालियान तथा महासचिव नीरज गोयल, प्रशान्त मिश्र, सीडीएस, राजीव कुमार, अखिलेश सिंह, रितिका चौहान, पदम सिंह, डॉ आशुतोष, मो. कासिम, मोनू शर्मा सहित 6 जिलों ( मुजफरनगर, मेरठ ,सहारनपुर, शामली , बिजनोर तथा हापुड़ ) के कुल 52 प्रतिभागी उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!