परीक्षा नियंत्रक के साथ सचिव की गिरफ्तारी की मांग

Share Now

 

#लोकसेवा आयोग मे भ्रष्टाचार के खिलाफ एलटी परीक्षा रद्द की मांग पर दुर्गा पूजा पार्क से अम्बेडकर प्रतिमा ईश्वर शरण डिग्री कॉलिज हॉस्टल तक कैंडल मार्च निकाला गया।
#बेरोज़गारी से तंग आकर आत्महत्या करने वाले छात्र को श्रद्धांजलि देते हुए मौन रखा गया।
#आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार को ख़त्म करने तक जारी रहेगा आंदोलन

अंकित तिवारी

12जून, प्रयागराज।

1- भ्रष्टाचार में लिप्त परीक्षा नियंत्रक के साथ सचिव जगदीश तिवारी , अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाय।
2- एलटी परीक्षा निरस्त कर 06माह के अंदर भर्ती पूरी कराई जाय।
3- पिछले 02साल में हुई भर्ती परीक्षाओं की रिटायर्ड जज के पैनल की निगरानी में जाँच कराई जाय।
4- आंदोलनरत छात्रों पर लादे गये मुकदमे तत्काल वापस लिया जाय।
5- रोजगार आयोग/बोर्डों में भ्रष्टाचार व अनियमितता को रोकने के लिए राज्यस्तरीय आयोग का गठन हो, जिससे सभी आयोगों /बोर्डों की जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।

उक्त मांगों को लेकर आज प्रतियोगी छात्रों ने दुर्गा पूजा पार्क सलोरी से अंबेडकर प्रतिमा तक कैंडल जुलूस निकाला गया।
जुलूस प्रदर्शन के दौरान सुनील मौर्य ने कहा कि नौजवान हताशा में आत्म हत्या कर रहे हैं और सरकार बेरोज़गारी ख़त्म करने का झूठा दावा करने में मस्त है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोजग़ार मांगने वाले नौजवानों को अयोग्य घोषित कर के अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहते हैं जबकि आयोग के अधिकारी व कर्मचारी अयोग्य व भ्रष्ट दिखाई दे रहे हैं जिन पर सरकार कार्रवाई करने से बच रही है।
अनुराग वर्मा ने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर नौजवानों का आंदोलन दबाने का काम कर रही है जबकि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है।
सुनील यादव व पवन गुप्ता
ने कहा कि परीक्षा में भ्रष्टाचार पेपर आउट कराने वाले गैंग द्वारा किया जाता है और करोड़ो रुपये का खेल है। बावजूद कुछ प्रतियोगी परीक्षा परिणाम घोषित करवाना चाहते है जो समझ से परे है। परीक्षा में कुछ गिने चुने लोग ही भ्रष्टाचार में लिप्त है, ऐसा मानना भ्रष्टाचारियों को बचाने जैसी बात लगती है।
आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार को कम करके नहीं देखना चाहिए अन्यथा भविष्य में कोई भी योग्य छात्र चयनित नहीं होगा।
छात्रों ने धूमनगंज में बेरोजगारी से त्रस्त होकर जान गवाने वाले छात्र को मौन धारण कर के श्रद्धांजलि दी।
कल बघाड़ा डेलीगेसी में बैठक व अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।
आज प्रदर्शन में सुनील मौर्य, अनुराग वर्मा, सुनील यादव, ,पवन गुप्ता,अंगद, सरोज,अनिल वर्मा,,राजेंद्र प्रसाद, राम सागर कुशवाहा,संदीप, हरिश्चंद्र मौर्य, विजय सोनकर, उमाशंकर,अंगद, रामजीत, दिनेश सिंह, विजय सिंह, राजेश कर्मा, राजकुमार पटेल, अनिरुद्ध शर्मा आदि छात्र उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!