परेड ग्राउंड में नेशनल हैंडलूम एक्सपो में पहाड़ी उत्पादों की धूम

Share Now


देहरादून। परेड ग्राउंड में आयोजित नेशनल हैंडलूम एक्सपो में दून वासियों को उत्तराखण्ड के उत्पाद बहुत आकर्षित कर रहे हंै। एक्सपो में उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों से आए कारीगरों द्वारा अपने उत्पादों के स्टाल लगाए गए हैं। स्टॉलों में बहुत सी ऐसी चीजों को दिखाया गया है जो सिर्फ उत्तराखंड में ही पाए जाते हैं। पहाड़ से जुड़े विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन हैंडलूम एक्सपो में किया गया है। उत्तराखंड के उत्पादों की बात करें तो पहाड़ी दाल, पहाड़ी नमक, पहाड़ी चावल लोगों को खूब पसंद आ रहे हंै। हाथ से बनाये गर्म कपड़े भी लोगों को खूब भा रहे हंै। ग्राहकों की बढ़ती तादात देखकर बुनकर काफी खुश नजर आ रहे हंै। यह सभी प्रोडक्ट्स अलग-अलग डिजाइन में मौजूद हंै और लोगों को बहुत आकर्षित कर रहे हैं। वूलेन बेडशीट के चादर का स्टॉल सुलेमान अंसारी ने लगाई है जो हरिद्वार से हैं। उनका कहना है कि यह बेडशीट वूल से बना हुआ है और बहुत ही गरम होता है। यह बेडशीट 600 से 850 तक की है। यह अलग अलग डिजाइन में उपलब्ध है। पिछले वर्ष मुकाबले इस वर्ष ज्यादा लोग एक्सपो को देखने आ रहे हैं। उपनिदेशक उद्योग शैली डबराल, मेला अधिकारी केसी चमोली, जगमोहन बहुगुणा द्वारा स्टाॅलों का निरीक्षण किया गया। 

error: Content is protected !!