पहाड़ी गांधी इंद्र मणी बडोनी को हिलटॉप से श्रद्धांजलि।

Share Now

गीत के माध्यम से उत्तराखण्ड के गांधी आदरणीय इंद्रमणि बडोनी जी को दी श्रधांजलि

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के प्रणेतानायक,महान राज्य आंदोलनकारी,उत्तराखण्ड के गांधी आदरणीय इंद्रमणि बडोनी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन करते हुवें देव सौटियाल‌ उत्तराखण्डी ने अपने Hill top गीत के माध्यम से सच्ची श्रद्धांजलि देने की कोशिश की है।

हरीश असवाल दिल्ली

उत्तराखण्ड सरकार पर किया कटाक्ष ,यह गीत उत्तराखण्ड के खुलती शराब की फैक्ट्री, बन्द होते विद्यालय, संसाधन व डाक्टर की कमी से अस्पताल में दम तोड़ती जाने , गैरसैण समर्थकों पर बरस लाठी डण्डे व जेल, कॉलेजों में पुस्तकों का आभाव, शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार , समेटते हुवें उत्तराखण्ड सरकार को जागने का प्रयास किया है।

यह गीत dev digital यू ट्यूब चैनल से रिलिज हुआ जिसे उत्तराखण्ड के जनमानस ने बहुत सराहा है।

इस गीत के लेखक व गायक देव सौटियाल खुद है।

देव सौटियाल‌ उत्तराखण्डी द्वारा गीत को बुराडी दिल्ली में एक साधरण कार्यक्रम में राज्य आन्दोलनकारी नन्दन सिहं रावत द्वारा रिलीज किया गया इस मौके पर समाज समर्पित जगत बिष्ट जी, लक्ष्मी जोशो, युवागायक राहुल सती जी, संजय भारद्वाज जी, कमल अधिकारी जी, मनोज आर्या जी, मुकेश शर्मा जी , व्यावसायिक विक्रम उनियाल जी, युवा समर्पित प्रकाश धोलाखण्डी जी आदि सम्मिलित थे।।।

error: Content is protected !!