गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आल वेदर सड़क निर्माण में अनियंत्रित पहाड़ कटान से एक बार फिर दरकते पहाड़ की चपेट में दो मजदूर आ गए। एक को बचा लिया गया जबकि एक कि मौत हो गयी।
गिरीश गैरोला।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के नगुण के समीप फॉरेस्ट विभाग के बैरियर के पास मलबा आ जाने से एक पोकलैंड अर्थ मवर मशीन तीन मजदूर मलबे में दब गए जिसमें से दो मजदूरों को निकाल कर सीएचसी चिन्यालीसौड़ भर्ती कराया गया जहां एक कि मौत हो गयी जबकि दूसरे को उपचार के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा गया है।
मजदूर भारी मलबे में दब गया था मलवा इतनी ज्यादा तादाद में था कि जेसीबी से हटाना पड़ा इस कारण मजदूर को निकालने में दिक्कत हुई।
सीएचसी चिन्यालीसौड़ के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र सिंह भंडारी डॉक्टर प्रवेश रांगड़ ने बताया गंभीर रूप से घायल मिस्त्री रामानंद पुत्र वीरपथ रामपुर जिला बेतिया बिहार 50 वर्ष को डिस्टिक अस्पताल उत्तरकाशी रेफर कर दिया गया । पोक लैंड ऑपरेटर अर्जुन सिंह पवार पुत्र श्री सुंदर सिंह पवार ग्राम जिव्या कोड धार का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में चल रहा था जिसे बाद में उत्तरकाशी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस दौरान किसी कार्य से बाहर जा रहे जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान भी मौके पर मौजूद थे उनकी देखरेख में ही थाना धरासू पुलिस ने खोज बचाव का कार्य किया।