पांच दिन से पेयजल ठप, लोगों ने बाल्टी-डिब्बों के साथ किया प्रदर्शन

Share Now

हल्द्वानी । वार्ड-58 तल्ली हल्द्वानी की सुयाल कालोनी में पांच दिन से पेयजल संकट बना हुआ है। पेयजल लाइन का वाल्व खराब होने के कारण बड़े आबादी क्षेत्र में पानी आपूर्ति ठप है। इससे गुस्साये लोगों ने प्रदर्शन भी किया।

गिरीश गैरोला

सुयाल कालोनी के तमाम लोग सोमवार को पार्षद मनोज जोशी के नेतृत्व में एकत्र हुए और बाल्टी-डिब्बों के साथ प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि पिछले पांच दिन से कालोनी में पेयजलापूर्ति ठप है। पार्षद मनोज ने बताया कि सुयाल कालोनी में अधिकांश बुजुर्ग निवास करते हैं। टैंकर पहुंचने पर वे पानी भरने में असमर्थ रहते हैं। ऐसे में पेयजल लाइन दुरुस्त कर राहत मिल पाएगी। इस कालोनी में लटूरिया आश्रम व गौजाजाली वाले टयूबवेल से सप्लाई होती है। उन्होंने बताया कि जल संस्थान अफसरों ने जल्द आपूर्ति दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया है। प्रदर्शन करने वालों में बीएस परिहार, रमेश चंद्र पांडे, नंदी परिहार, विद्या पांडे, तारा दत्त उप्रेती, रमेश, रेखा तिवारी, हरीश चंद्र, भूपाल सिंह, बीएस भंडारी, दिनेश पांडे, जितेंद्र, सुरेश जोशी आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!