क्या आप जहरीला पानी पी रहे है?
क्या आपके पीने के पाइप में सांप है?
उत्तरकाशी के कोटि गाँव मे पीने के पाइप में सांप निकल रहे है।
गिरीश गैरोला ।

ये मजाक नही है। इस मानसून काल मे आफत आसमान से ही नही बरस रही है बल्कि जमीन से भी पैदा हो राहींहै।बिन पानी जीवन की कल्पना नही की जा सकती है और यदि आपके पीने के पानी मे जहर हो तो आप क्या करेंगे।मामला उत्तरकाशी मुख्यालय से जुड़े कोटि गाँव का है जो पर्वतारोहण निम संस्थान के पास स्थित है।

गांव के ही कुशाल सिंह गुसाईं ने बताया कि
गांव में कई दिनों से पानी की किल्लत हो रही थी शिकायत के बाद जब संस्थान के कर्मचारी मौके पर आए और पाइप लाइन को खोला गया तो सबकी आंखे फटी की फटी रह गयी।पाइप के अंदर से सांप निकल रहे थे एक नही , तीन – तीन सांप पाइप लाइन में घुसकर मरे पड़े थे । इन सांपो को बाहर निकाला तो पाइप लाइन में खुद ब खुद पानी चलने लगा । अर्थात ये मरे हुए सांप ही पानी की रुकावट बने थे।ग्राम प्रधान सुनील गुसाई ने इसकी पुष्टि की।
ये एक्सक्लूसिव वीडियो हमे कुशाल सिंह गुसाई ने भेजा है जो पेशे से पर्वतारोही है और इस पंचायत चुनाव में बीडीसी मेम्बर के रूप में प्रत्यासी है।
जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता बीएस डोगरा ने बताया कि इस तरह का मामला पहली बार उनके सज्ञान में आया है। सांप कैसे पाइप में घुस गया ये जांच का विषय है। अब लोगो का पीने का पानी कितना सुरक्षित है ये चिंता लोगो को सताने लगी है।
पूरी खबर के लिए वीडियो लिंक को क्लिक करे
