पुलिस कांस्टेबल के साले का नाम विवाद में -तलाक की धमकी पर पत्नी कोतवाली में

Share Now

स्लग-कालेज छात्रों की मारपीट के बाद तनाव में आकर कॉस्टेवल ने पत्नी को तलाक की धमकी दी।

सितारगंज महाविद्यालय में एक सप्ताह पूर्व हुए झगड़े में नया मोड़ आ गया है तीन आरोपियों में से एक आरोपी नगर में रहने वाले कॉन्स्टेबल का रिश्ते का साला है जिसकी वजह से राजनीतिक दबाव के चलते उसके परिवार को परेशान किया जा रहा था जिस वजह से कॉस्टेबल ने अपनी पत्नी को तलाक की धमकी दे दी जिसके बाद पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ न्याय मांगने के लिए कोतवाली पहुंच गई। और अपने बच्चों पर तेल डालकर जलाने की धमकी भी दी। बता दे महाविद्यालय में छात्रों से मारपीट करने आए युवक के सर में चोट लग गई थी। जिसके बाद पुलिस ने 3 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

अनीश रजा सितारगंज

. मारपीट में आरोपी तीनों छात्र क्षेत्र से फरार हैं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भाजपाई पुलिस पर दबाव बना रहे हैं यही नहीं एक आरोपी पुलिस कांस्टेबल का साला है उस पर शरण देने का आरोप भी लगाया जिसके बाद पुलिस कॉस्टेबल और उसके परिवार को परेशान करने लगी जिस से खिन्न होकर कॉस्टेबल ने अपनी पत्नी को तलाक की धमकी दे दी जिसके बाद वह अपने बच्चों के साथ कोतवाली पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। कॉस्टेबल की पत्नी का कहना था कि झगड़े में हमारे परिवार को क्यों घसीटा जा रहा है राजनीति करने वाले नेता हमारे परिवार को बिखेरना चाहते हैं।

पति-पत्नी का विवाद चल ही रहा था कि इतने में नगर पालिका अध्यक्ष और कई जनप्रतिनिधि अपने समर्थकों के साथ कॉस्टेबल की पत्नी के पक्ष में आ गए देखते ही देखते दूसरे पक्ष के भाजपाई भी इकट्ठे हो गए दोनों पक्षों में काफी देर तक बहस चलती रही जिसके बाद मामला शांत हुआ कोतवाल द्वारा कॉस्टेबल और उसकी पत्नी को समझा-बुझाकर वापस भेजा गया।

नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे का कहना है कि राजनीतिक दबाव में 3 छात्र पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं जो सरासर गलत है उसके बाद आप कॉस्टेबल के परिवार को परेशान किया जा रहा है अगर कॉस्टेबल का परिवार बिखरता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। वहीं इस पूरे मामले में कोतवाल सलाउद्दीन खान ने बताया कि सिपाही व उसकी पत्नी को समझा-बुझाकर भेज दिया गया है सिपाही के परिवार को अब कोई भी परेशान नहीं करेगा। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

error: Content is protected !!