देहरादून। नए साल के आगाज के साथ ही पुलिस ने बुधवार को एक साथ 16 मुकदमे दर्ज कराकर ‘जुर्म की दुनिया’ के 54 उस्तादों पर गैंगस्टर लगा दिया है। यह 54 आरोपी डकैती, लूट, चेन लूट और धोखाधड़ी के आरोप में बंद हैं।पुलिस एक माह से इस कार्रवाई की तैयारियों में जुटी थी। जिलाधिकारी से अनुमति के बाद रातोंरात थानों में गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गैंग बनाकर अपराध करने वालों डकैतों, लुटेरों, शराब, ड्रग्स तस्कराें, पूंजी निवेश के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के आदेश दिए थे।
गिरीश गैरोला
गैंगस्टर की पत्रावली तैयार करने को 30 दिसंबर की डेडलाइन दी गई थी। एसपी सिटी श्वेता चौबे और एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने दिन-रात लगकर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शातिरों पर गैंगस्टर लगाने की तमाम पत्रावलियों को पूरा कराया।मंगलवार को गैंगस्टर की इन पत्रावलियों को लेकर जिलाधिकारी से विधिवत अनुमति ली गई। डीएम की अनुमति के बाद मंगलवार रात जिलेभर के अधिकांश थानों में पहली अपराध संख्या पर गैंगस्टर के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 16 मुकदमे दर्ज कर चलानी रिपोर्ट दे दी है।