पेट्रोल पम्प पर ऐसे लगता है आपको चूना।

Share Now

विकासनगर।


विकासनगर के छोटूवाला स्थित पेट्रोल पंप पर मिलावट व घटतोली की सूचना के 2 दिन बाद देहरादून से आईओसी अधिकारी गीतिका के नेतृत्व में एक टीम पेट्रोल पंप पर पहुंची। पेट्रोल पंप पर की गई जांचों के बाद पेट्रोल में 25% वेरी फैशन के हिसाब से 5ml की घटतोली पाई गई। फिलहाल पेट्रोल पंप पर तेल बेचने के लिए रोक लगा दी गई है अधिकारियों के अनुसार अगले कार्रवाई तक जिस नोजल में कमी पाई गई है वहां से पेट्रोल नहीं बेचा जा सकता।


आईओसी की अधिकारी गीतिका ने बताया कि यहां पर पेट्रोल में पानी मिलावट की एक शिकायत मिली थी। जिसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी और माप तोल विभाग की टीम के साथ पहुंचकर जांच की गई। सभी टेस्टों के बाद पेट्रोल में मिलावट तो नहीं पाई गई परंतु कम पेट्रोल देने का मामला सामने आया है। जिसमें आगे की कार्रवाई माप तौल विभाग द्वारा की जा रही है। वही माप तौल विभाग से आए ए0के0 सिंह ने बताया कि नापतोल में 25% की वेरीफैशन के हिसाब से 5ml पर लीटर की घटतोली पाई गई। फिलहाल पेट्रोल पंप को अगली कार्रवाई तक बंद किया गया है।

error: Content is protected !!