पोस्ट आफिस की खुली नींद, जांच में नपे दो पोस्टमैन, खबर का असर।

Share Now

मेरु रैबार खबर का असर।

पोस्ट आफिस द्वारा डिलीवर पार्सल में समान गायब होने की घटना का मामला सामने आने पर संबंधित दो पोस्ट मैन को कारण बताओ नोटिस जारी कर 10 दिन में जबाब देने को कहा गया है।

अंकित तिवारी प्रयागराज

मेरु रैबार में खबर प्रसारित होने के बाद डाक तार विभाग ने मामले का संज्ञान लिया है।पोस्टमैन शीतला यादव और शिव शंकर यादव को कारण बताओ नोटिस जारी कर 10 दिनों में जबाब दाखिल करने को कहा गया है।

दरअसल इलाहाबाद (प्रयागराज ) जिले के चौखटा एवरियांन गाँव के श्रीकांत तिवारी को पोस्ट आफिस से स्पीड पोस्ट के जरिये पार्सल खुला हुआ मिला था जिसमें समान गायब था।मेरु रैबार टीम ने पूरे प्रकरण की जांच कर पोस्ट आफिस के एसएसपी से बात कर 25 जुलाई को  खबर प्रसारित की थी । खबर प्रसारित होने के बाद विभाग की नींद खुली तो समझौते की बात हुई किन्तु मामला नही बना जिसके बाद संबंधित दोनों पोस्ट मैन पर कार्यवाही की तलवार लटक गई है।पीड़ित श्रीकांत तिवारी ने बताया कि 23 जुलाई को उसे फोन पर बताया गया था कि उसके नाम बक पार्सल आया है जिसे एक घंटे ले भीतर डिलीवर कर दिया जाएगा, किन्तु पोस्ट में ने पार्सल उन्हें न देकर गाँव के किसी अन्य व्यक्ति को पकड़ा दिया , जब पार्सल खोला तो उसमें से सामान गायब मिला। 3 अगस्त को जांच अधिकारी इंसेक्टर दिलीप यादव ने सिरसा पोस्ट आफिस के प्रभारी पोस्ट मास्टर  से मामले की पूछताछ सुरु की। जांच में पाया गया कि एड्र्स में गलती होने के बाद भी दूसरे गाँव का पार्सल बिना एड्र्स संसोधन किये किसी अन्य को डिलीवर कर दिया गया था। कार्यवाही के बाद से पोस्टऑफिस में हड़कंप मचा हुआ है ।

error: Content is protected !!