स्पीड पोस्ट पार्सल से सामान गायब।
पोस्टमैन पर आरोप।
आंकित तिवारी
इलाहाबाद।

प्रयागराज जिले के मेजा तहसील अंतर्गत चौखटा तिवारियन गाँव के श्रीकांत तिवारी ने पोस्ट आफिस की स्पीड पोस्ट पार्सल सर्विस से कुछ जरूरी सामान नोयडा से मंगवाया था, किन्तु पोस्टमैन ने समान उन्हें न देकर गाँव के किसी अन्य व्यक्ति को पकड़ा दिया। पार्सल खोलने पर मालूम हुआ कि उसमें से सामान गायब है।गाँव के श्रीकांत तिवारी ने बताया कि एक दिनपूर्व उन्हें मोबाइल पर पोस्ट आफिस से कॉल आया था जिसमे उनके नाम और गाँव के पते की पुष्टि करते हुए एक घंटे के भीतर पार्सल पहुचाने की बात कही गयी थी।आरोप है कि पोस्ट मैन शिव शंकर यादव ने दूसरे दिन गाँव आकार पार्सल किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया, जिसमे उन्हें कुछ अर्जेंट समान गायब मिला। पीड़ित ने शक्ल पुर पोस्ट आफिस के प्रभारी पोस्ट मास्टर को लिखित शिकायत दी साथ ही शिरसा पोस्ट आफिस के वरिष्ठ पोस्टमॉस्टर को भी इसकी प्रतिलिपी भेज दी।

हमारे संवाददाता अंकित तिवारी ने शिरसा पोस्टमॉस्टर पीसी मिश्रा से उक्त प्रकरण पर बात की तो उन्होंने फिलहाल लिखित शिकायत मिलने से तो इनकार किया किन्तु ये स्वीकार किया कि स्पीड पोस्ट पार्सल को किसी अन्य व्यक्ति कल दिए जाने का प्राविधान नही है अगर ऐसा हुआ है तो जांच के बाद कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
