पौडी के कंडोलिया मैदान में प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने ली परेड की सलामी

Share Now

उत्तराखण्ड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने गणतंत्र दिवस 26-1-20-20 ऐकर गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी में मनाया यहां कंडोलिया मैदान में आयोजित पुलिस जवानों की परेड सलामी के साथ ही कई नन्हे बाल कलाकरो के रंगारंग कार्यकर्मो की झलकियों के साथ 71वा गणतंत्र दिवस भव्य तरीके से पौड़ी मनाया गया ।

भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल

इस मौके पर पहले आयुक्त गढ़वाल मण्डल रविनाथ रामन ने तिरंगा फहरा कर गणतन्त्र दिवस समारोह का शुभारम्भ किया जबकि इसके बाद में कंडोलिया मैदान में भव्य गणतन्त्र दिवस पुलिस जवानों की परेड की सलामी पौड़ी जनपद के प्रभारी मन्त्री सुबोध उनियाल ने ली। पुलिस जवानों ने इस बार महिला को किसी मुसीबत में फंसने पर आत्मनिर्भरता बनकर किस तरह अपना बचाव किया जाए और दुश्मन को मुहतोड़ जवाब दिया जाए इसके कई तौर तरीके की बारीकी से समझाए ।

गणतंत्र दिवस के मौके पर आईजी गढ़वाल अजय रौतेला भी मौजूद रहे जिन्होंने पुलिस जवानों के इस बेहतर पर्दशन करने पर जमकर तारीफ की और सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

error: Content is protected !!